लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-सड़कों चौराहों पर घूम रहे हजारों की तादाद में आवारा पशुओं द्वारा हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए एवं पशुओं को उचित स्थान प्रदान करने हेतु बात अमल में लाते हुए भगवान परशुराम सेवा दल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों की तरफ से नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप सभरवाल के साथ विशेष मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया। निगम कमिश्नर के साथ परेशानियां सांझा करते दल के चेयरमैन राजिंदर शर्मा टीटू, वाइस चेयरमैन संदीप बंसल, प्रधान अमित बेरी, वाइस प्रधान दीपिंदर शर्मा, जनरल सेक्रेटरी जसविंदर शर्मा,कैशियर संदीप गर्गया और फाइनेंस सेक्रेट्री गौतम शर्मा ने कहा कि रोजाना सड़कों चौराहों पर घूम रहे आवारा जानवरों के कारण कई हादसे होते हैं। जिनमें कई राहगीरों के साथ-साथ बच्चे भी घटना का शिकार होते हैं।इसके अलावा दुर्घटना में जानवर भी क्षतिग्रस्त होते हैं।अवारा घूम रहे जानवर कूड़े के ढेर में लोगों द्वारा फेंके प्लास्टिक, कांच इत्यादि जहरीले पदार्थों को निगलकर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। जिनका सही उपचार ना होने पर उनकी मृत्यु भी हो जाती है। जिसको देखते हुए उन्होंने निगम कमिश्नर से विशेष अपील की है कि कृपया अवारा घूम रहे जानवरों के उचित स्थान प्रदान कर उनके पालन पोषण के लिए उचित प्रबंध करें प्रशासन। जिस बातचीत के दौरान निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल ने दल के समस्त पदाधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि वह उनके द्वारा उठाए गए इस कदम को पहल के आधार पर लेंगे और आवारा जानवरों के उचित स्थान व उनके उचित प्रबंध के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।निगम कमिश्नर द्वारा दिए आश्वासन के चलते दल की समस्त टीम ने उनका आभार प्रकट किया।
Related Posts
-
लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान
-
आशियाना कराटे सेल्फ डिफेंस संगठन द्वारा निष्काम सेवा वृद्ध आश्रम बिहिला में किया गया राज्य चैंपियन 2025 का आयोजन
-
भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन