- जब तक इन्साफ़ नहीं मिलता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा -यशपाल चौधरी
लुधियाना (संजय मिका )- यू॰पी॰ में हेवानियत की शिकार पीडित लड़की को इन्साफ दिलवाने के लिए आज भावाधस के लीडर यशपाल चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर गुड मंडी ओर चोडा बाजार की सभी दुकानो को शांति पूर्ण बंद करवाया ओर कहा की जब तक पीडिता को इन्साफ नही मिलता हमारी संस्था द्वारा धरना परदर्शन जारी रहेगा.