Saturday, April 26

लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से कोविड -19 और दांतो की सुरक्षा को लेकर लोगो को लाइव सैशन कर किया जागरूक

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से दांतों की देखभाल पर लाइव सैशन का आयोजनलोगो को जागरूक करने के लिए किया गया।जिसमें प्रधान नीरू वर्मा सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने सभी डॉक्टरो का स्वागत किया।सैशन में डॉ इरा बाली, डॉ विक्रम बाली, डॉ आशिमा बाली, डॉ शिवानी बाली ने हिस्सा लिया। जिन्होंने दांतों की देखभाल करने के लिए बताया एवं केयर के बारे में प्रश्न पूछे गए। जिसमें कोविड -19 के चलते गवर्नमेंट गाइडलाइन और अवेयरनेस और वारियर्स को लेकर और इन हालातों में अपने दांतों की बीमारियों और उनका उपचार का साफ – सफाई, आरसीटी एंप्लॉयमेंट प्रेगनेंसी डॉक्टर केयर बच्चों के दांतों की देखभाल और संभाल के अतिरिक्त कौन सी स्थिति में दांतो के डॉक्टर के पास जाना बहुत जरूरी है और क्या उपचार घर पर सम्भव है । क्लीनिक की बात की गई दांतों की बीमारियों पर जो लोगों में गलत धारणाएं है उनको भी क्लियर किया गया सारे कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालना की तरफ से किया गया इसमें क्लीनिक के मेंबर्स के लिए प्रश्न उत्तर । रखा गया जिनको बाली डॉक्टर क्लीनिक की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिए गए क्लीनिक के प्रधान नीरू वर्मा ने अपनी टीम की तरफ से सभी डॉक्टर को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com