Thursday, April 17

आर डी शर्मा का भाजपा जिला उपप्रधान बनने पर मानवी इकलेव वेलफेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित

लुधियाना (संजय मिका)-आर डी शर्मा का भाजपा जिला उपप्रधान बनने पर मानवी इकलेव वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सम्मानित किया गया सोसाइटी के प्रधान वास देव पुंज सचिव केशव गुप्ता रोहित सिक्का मिंटू शर्मा राजू धीर संजीव थापर लवली पंजक अशोक कुमार सागर दत ने कहा कि श्री शर्मा जी का उपप्रधान बनना लुधियाना वासियों के लिए गर्व की बात है क्यों कि शर्मा जी कई बार पार्षद और डिप्टी मेयर के पद पर रह कर अपनी सेवाएं शहर वासियों को दे चुके हैं श्री शर्मा जी ने कहा भाजपा हाईकमान ने जो मुझे ये जिम्मेदारी सोपी है उसे में ईमानदारी से पूरा करूगा इस अवसर पर धार्मिक गायक कुमार संजीव, महंत सुनील रावत, मोहिंदर जोशी, देविन्दर भारद्वाज, रवि शर्मा, दिनेश कालरा, रोशन लाल टिक्का, बाली हीरा लाल, अमित धर्मकोटि, रोहित मेहरा , देविन्दर सिंह आदि ने जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सब का स्वागत किया गया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com