Friday, March 21

सरकार द्वारा ऑड ईवन फॉर्मूला फैंसला वापिस लेने से दुकानदारों औऱ व्यपारियो को थोड़ी राहत

  • वीकेंड लॉकडाउन भी बंद करे सरकार, तभी चलेगा हमारा व्यपार :बिट्टू गुबंर

लुधियाना(संजय मिका ,विशाल) -लुधियाना के घन्टा घर स्थित होलसेल मार्किट के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऑड ईवन फॉर्मूला फैंसला वापिस लेने से दुकानदारों औऱ व्यपारियो को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है लेकिन जब तक सरकार द्वारा ,चंड़ीगढ़ व हरियाणा की तरह यहां भी वीकेंड लॉकडाउन बंद नही होगा,तब तक उनका कारोबार नही चल पाएगा।बिट्टू गुबंर ने कहा पिछले पांच महीनो से लॉकडाउन के चलते व्यपारियो के कारोबार बंद होने के कारण व्यपारी वर्ग को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा लेकिन इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से व्यपारी वर्ग को किसी भी प्रकार की कोई राहत नही दी गई। लेकिन अब बाज़ार खुलने से अभी व्यपारी वर्ग का कामकाज़ धीरे धीरे पटरी पर आने लगा था,परन्तु पंजाब सरकार के वीकेंड लॉकडाउन के कारण शनिवार और रविवार को  पूर्ण रूप से बंद के फैंसले से व्यपारियो को भारी नुकसान फिर से झेलना पड़ रहा है।क्योंकि रविवार छुट्टी होने के कारण ही उनका कामकाज़ होता है।होलसेल मार्किट होने के कारण शनिवार और रविवार को ही बाहरी राज्यों से व्यपारी यहां ख़रीदारी करने आते हैं।पर सरकार द्वारा रविवार बंद के चलते उनको करोड़ो ही हानि हो रही है।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि व्यपारियो के हित मे सरकार चंड़ीगढ़ व हरियाणा की तर्ज़ पर अपना फैसला जल्द जल्द बदले सरकार शनिवार, रविवार की बजाए सोमवार,मंगलवार को बन्द करने का आदेश जारी करे।क्योंकि सोमवार सभी प्रकार की होलसेल मार्किट बंद होती है।इसलिए इस दिन बन्द के कारण किसी के कामकाज का नुकसान भी नही होगा।अगर ने जल्द अपना फैंसला ना बदल तो व्यपारी वर्ग एक बार फिर सड़को पर रुलने को मजबूर हो जाएगा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com