Saturday, May 10

समाज सेवक निशांत सूद ने किया प्रसिद्ध समाज सेवी बिट्टू गुबंर को कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-शिव वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाज सेवी बिट्टू गुबंर को लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों लोगों के लिए की गई सेवा भावना को देखते हुए कोरोना योद्धा अवॉर्ड से सन्मानित किया गया।निशांत सूद परिवार द्वारा करवाएं जा रहे गणपति महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर सूद परिवार द्वारा गुबंर को अवॉर्ड देकर सन्मानित किया है।इस अवसर पर निशांत सूद के साथ महंत गौरव बावा, एम आर चौपड़ा, इंसानियत एक धर्म सोसायटी के अध्यक्ष रोहित साहनी, साहिल खुराना, मंच संचालक सुरिंदर बावा, राजू मालिक आदि उपस्थित थे।इस दौरान निशांत सूद ने कहा कि कोरोना काल के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान गुबंर ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर हजारों जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन, लँगर, हरि सब्जियां, सेनेटाइजर, पानी की बोलतें, मास्क, साबुन,कपड़े तथा दवाईयां बांट कर जो सेवा की है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।ऐसे दानवीर व कर्मवीर योद्धा को सन्मानित करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। गुबंर जैसे समाज सेवी हम भी के लिए प्रेरणास्रोत है।ऐसे समाज सेवकों की आज के युग में देश को बहुत जरूरत है।यूथ को भी इनसे प्रेरणा लेकर मानवहित के लिए आगे बढ़कर ऐसे कार्य करने चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com