
- जालंधर और लुधियाना के भजन गायक/गायिका ने भजनो के माध्यम से लगाई हाजिरी
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैबोवाल क्लां का नाम आज पूरे विश्व में फैल चुका है और इस पवित्र दरबार में हाजिरी लगाने वाला खुद को भाग्यशाली मानता है क्योंकि भक्तों का ऐसा विश्वास है कि जिस भक्त ने भी श्रद्धा भावना निस्वार्थ भाव से इस पवित्र दरबार में जो मांगा है वो अवश्य पूर्ण हुआ है क्योंकि प्रभु भक्तों के निस्वार्थ प्रेम में बंधे हुए है उक्त शब्द प्रधान अशोक जैन ने संध्या चौंकी के दौरान कहे उन्होंने कहा कि विश्व शांति हेतु मन्दिर कमेटी द्वारा सोशल साईट पर सेवादार अनुज मदान फेस बुक आई डी पर और मन्दिर के पेज पर संध्या चौंकी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कड़ी से कड़ी मिलते हुए आज पूरा विश्व इससे जुड़ चुका है और विश्व के अनेक देशों से सनातनी भक्त विश्व शांति हेतु निस्वार्थ भाव से अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा रहे है।इसके चलते प्रसिद्व भजन गायक प्रभ धीमान (दुबई यू ए ई)ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज के चरणों में हाजिरी लगाई और विश्व कल्याण शांति आरोग्य हेतु प्रभु चरणों में अरदास की।इस अवसर पर भजन गायक प्रभ धीमान ने कहा कि विश्व शांति हेतु प्रधान अशोक जैन व सेवादार अनुज मदान द्वारा किया जा रहा आयोजन सराहनीय है और सन्ध्या चौंकी में हाजिरी लगाने वाला भक्त भाग्यवान है क्योंकि प्रभु ने उनको स्वयं चुना इसीलिए वह बहुत ही भाग्य वाले है और मन्दिर द्वारा जारी इस आयोजन में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।इसके अतिरिक्त मीरा बग्गा(जालन्धर),दर्शना कुंद्रा(लुधि:पंजाब),अभय बग्गा(जालन्धर)सुनीता सोनिया,सोनू कल्याण(लुधि:पंजाब) आदि प्रसिद्व भजन गायक एवं गायिका ने अपने भजनो के माध्यम से संन्ध्या चौंकी में हाजिरी लगाई और प्रभु चरणों में संकट से बाहर करने,विश्व आरोग्य की प्रार्थना की।इस अवसर पर सेवादार अनुज मदान ने कहा कि हाजरों लाखों मुख से एक समय की गई सच्चे दिल की प्रार्थना प्रभु अवश्य पूर्ण करेंगे और विश्व में जल्द खुशहाली पुनः वापिस आएगी ऐसा हमारा विश्वास है।